यहां लगातार दूसरे दिन भी मिला गुलदार का शव, वन विभाग के फूले हाथ पांव

चमोली। उत्तराखंड में चमोली के पोखरी क्षेत्र में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी एक गुलदार मृत मिला। गुलदार का शव मिलने की सूचना से बन विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, केदारनाथ वन प्रभाग के नागनाथ पोखरी रेंज में पोखरी-रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर मयाणी गांव के समीप खेतों में पांच वर्षीय मादा गुलदार का शव मिला है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। रविवार को भी इसी मोटर मार्ग पर सड़क किनारे करीब एक वर्ष के गुलदार का शव पड़ा मिला था।

क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन गुलदार का शव मिलने से वन विभाग के हाथ पांव फूल गए। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी इंद्र सिंह नेगी ने बताया कि वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पड़ताल की।

उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही गुलदारों की मौत के मामले में कुछ कहा जा सकता है। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर गुलदार का शव कब्जे में लिया गया है। गुलदार के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों गुलदारों के मौत का कारण सामने आ पाएगा।

पिछला लेख GANDHI JAYANTI 2023: सीएम धामी ने राष्ट्रपिता और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन
अगला लेख Israel Hamas Conflict: मेघालय के 27 नागरिक बेथलहम में फंसे, युद्ध क्षेत्र में रहने...
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook